भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई। जगतपुरा स्थित संत रविदास मंदिर में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। यहां अपने संबोधन में तनेजा और शर्मा ने कहा कि देश संत-महात्माओं और ऋषि मुनियों का देश है और इनकी दिखाई दिशा से नई ऊर्जा प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने जीवनपर्यंत छुआछूत, भेदभाव, ऊंच-नीच, अमीरी- गरीबी से ऊपर उठकर समाज के निर्माण में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर प्रमुख लोगों में महानगर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, रामाधारी गंगवार, रवि कठेरिया, कमलेश गुप्ता, पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह, रामस्वरूप भारती, डीपी सुमन, गजेंद्र सागर, रामचरण सागर, जगदीश सागर, प्रेम सागर, हरबंस सागर, सरोज रानी, मोनिका डाली, राम अवतार, नंदिनी भारती, मनीषा भारती, भूपेंद्र सिंह और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।