6.6 C
London
Monday, December 23, 2024

एसएसपी ने किया पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी , रूद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस लाईन पहंुचकर पहले परेड, क्वार्टर गार्द में सलामी गार्द एवं कर्मचारियों द्वारा लगाये गये किट का निरीक्षण किया गया। किट परेड व वर्दी के टर्न ऑउट में महिला सिपाही भावना मेहता प्रथम, हेड कानि. रमेश चंद्र द्वितीय, हेड कानि. नारायण सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा क्वार्टर गार्द के आर्म्स एम्युनेशन, जी.डी. व गणना कर्यालय, स्टोर रुम, बैरक, व्यायाम कक्ष, भोजनालय, एम.टी. शाखा, पुलिस लाईन परिसर इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के साथ साथ आर्म्स एम्युनेशन के सही ढंग से रख रखाव व साफ सफाई किये जाने तथा आपदा उपकरणों को हमेशा तैयारी की हालत में रखे जाने हेतु निर्देश दिये। वही फायर स्टेशन में नियुक्त कर्मियों से फायर उपकरणों का अभ्यास भी करवाया गया। साथ ही नए फायर उपकरणों का इस्तेमाल करने हेतु निर्देशित भी किया गया। इस दौरान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, मादक पदार्थ का सेवन न करने, साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा जनता से मित्रवत व्यवहार रखने की हिदायत दी गई। वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस, सीओ लाइन भूपेंद्र भंडारी, प्रतिसार निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »