Saturday, March 22, 2025

20 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एसएसओजी/एएनटीएफ टीम ने 173 पेंटी अंग्रेजी शराब से भरे पिकअप वाहन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गरी शराब की कीमत 20 लाख रुपया बताई जा रही है। एसओजी प्रभारी विजय शाह के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चालक मुस्ताक अली पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम बंडिया थाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर के पास से वाहन पिकप संख्या UK06CA- 7767 में कुल 173 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न भिन्न कम्पनियों की गाबा चौक रुद्रपुर के पास से बरामद की गयी। पूछताछ में चालक मुस्ताक अली उपरोक्त ने बताया कि साहब वह अक्सर FL2 रुद्रपुर से अलग-अलग शराब के ठेकों में शराब छोड़ने जाते रहता हूं आज मैं उक्त वाहन में FL2 से 173 पेटी अलग – अलग कम्पनियों की अंग्रेजी शराब जिसको मुझे किच्छा, सितारगंज होते हुए शक्ति फार्म ठेके में छोड़ना था साहब मेरे मन में लालच आ गया मैंने सोचा कुछ पेटियां सुनसान जगह में छुपा देता हूं शेष शराब को शक्ति फार्म छोड़ दूंगा ओर मालिक को बता दूंगा कि चलते समय गाड़ी से कुछ पेटियां गिर गयी लेकिन इससे पहले आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया साहब गलती हो गयी। गिरफ्तार अभियुक्त मुस्ताक उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में आबकारी अधि. की धारा 64 (ख)/68 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

Read more

Local News

Translate »