5.2 C
London
Monday, December 23, 2024

सुपर सकर मशीन से होगी नालियों की सफाई

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। शहर में चोक हो चुकी नालियों की सफाई अब सुपर सकर मशीन से करवाई जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को नोएडा से लायी गयी मशीन का नगर निगम मेयर रामपाल सिंह की देख-रेख में ट्रायल किया गया।
ज्ञात हो कि अधिकांश महानगरों में सुपर सकर मशीन नालियों और सीवर की सफाई के लिए प्रयोग की जाती है। इस मशीन के माध्यम से कम समय में नालियों की सफाई होने के साथ ही  सफाई कर्मियों को गंदी नालियों में घुसकर सफाई की आवश्यकता नहीं होती। इससे बीमारियाँ फैलने की आशंका भी नहीं रहती। खासकर बंद नालियों की सफाई के लिए यह मशीन कारगर साबित होती है। इस मशीन में लगे पाईप के माध्यम से बंद पड़ी नाली का कचरा और पानी एक साथ मशीन में लगे टैंक में खींच लिया जाता है। नोएडा से लायी गयी इस मशीन के माध्यम से 100 मीटर बंद नाली की सफाई का ट्रायल किया गया। जिससे आधा घंटे में तीन फिट गहरी नाली इस मशीन के माध्यम से साफ की गयी। इस दौरान निगम की मुख्य नगर अधिकारी रिंकू बिष्ट भी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि ट्रायल सफल रहा है। इस मशीन से शहर मे सफाई का काम शुरू करने के लिए कम्पनी से वार्ता की जा रही है। मेयर ने कहा कि बरसात से पहले नालियों की सफाई का अभियान शुरू होना है। मशीन के ट्रायल के दौरान देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, पार्षद सुशील चौहान, प्रमोद शर्मा, बिट्टू शर्मा, शैलेन्द्र रावत रामकिशन कोली, इंद्रजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »