भोपूराम खबरी, रुद्रपुर। बजरंग कबड्डी एकेडमी के द्वारा रुद्रपुर गांधी पार्क में आयोजित शहीद देव बहादुर थापा की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किच्छा विधायक राजेश शुक्ला एवं सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने किया। अतिथियों ने शहीद देव बहादुर थापा के चित्र पर पुष्पांजलि की व खिलाड़ियों से परिचय किया।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते मुख्य अतिथि शुक्ला ने कहा कि शहीद देव बहादुर थापा की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों के साथ ही आने वाली पीढ़ी में खेल भावना के साथ-साथ देश भक्ति की भावना प्रेरित करने के लिए अच्छा प्रयास है। उद्घाटन मैच रुद्रपुर और भूरारानी के बीच खेला गया। विशिष्ट अतिथि विपिन जल्होत्रा ने कहा कि शहीद देव बहादुर थापा ने मां भारती की रक्षा के लिए शहीद हो गए। यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसे शहीद देव बहादुर थापा के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। शहीद देव बहादुर थापा का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबड्डी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मेजर सिंह संधू, जिला क्रीड़ा अधिकारी राशिका सिद्दीकी, कुमाऊं यूनिवर्सिटी के क्रीड़ा अधिकारी नागेश शर्मा, कबड्डी प्रतियोगिता के निर्णायक गौरव उपाध्याय, शहीद देव बहादुर के पिता शेर बहादुर के साथ ही शहीद देव बहादुर के परिजन के साथ सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।