6.2 C
London
Tuesday, December 24, 2024

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाला जुलूस

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जूलुस निकालकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होने अपनी विभिन्न मांगों के जल्द समाधान की मांग की।
सोमवार को उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले सैंकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जूलुस के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुई और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे के निस्तारण की मांग की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वय में सरकारी कर्मचारी की तरह पूरे कर्तव्य के साथ अपनी ड्यूटी निवर्हन करती है। फिर भी सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रोष व्याप्त है। उनकी मांगों में मिनी आंगबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी के बराबर या समतुल्य मानदेय दिये जाने, आंगनबाड़ी में कार्यरत सभी कर्मचारी को सरकारी कर्मचारी घोषित किये जाने, भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन सेविका को 18 हजार एवं सहायिका को नौ हजार रूपये प्रति भुगतान करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत देश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्राप्ति विद्यालय की मान्यता देते हुए इनमें कार्यरत कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता को पूर्व प्राथमिक शिक्षा और सहायिका को पूर्व प्राथमिक सह शिक्षिका का पद दिये जाने, भविष्य निधि, पेंशन, गे्रच्युटी और चिकित्सा सुविधा लागू किये जाने, अर्जित, आकस्मिक व चिकित्सा अवकाश दिये जाने, सुपरवाईजर की पदोन्नति कोटा दिये जाना आदि शामिल है। वक्ताओं ने मांग की उनकी मांगों का सरकार संज्ञान लेकर जल्द से जल्द निस्तारण करें।
इस दौरान जिलाध्यक्ष वृन्दा, महामंत्री हेमंती, कोषाध्यक्ष दमयंती, सुनीता, रेखा, सुमन, हेमा, बलजीत कौर, रीना, राखी, मिथलेश, पिंकू जिंदल, जसबीर, लीला, संदीप, ममता, सुधा आदि थे।
Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »