भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने प्रदेश प्रभारी से संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया। श्री चीमा ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से जिले के ज्वलंत मुद्दों पर भी विचार किया। साथ ही चीमा ने किसानों की मांगों को उठाने की भी मांग की।