Sunday, January 18, 2026

कपड़े के स्टॉल से 17 वर्षीय युवती का अपहरण, मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। शहर के रामलीला ग्राउंड से एक नाबालिग युवती के जबरन अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

ग्राम नंदरामपुर, काशीपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 14 जनवरी 2026 की सुबह करीब 9 बजे रामलीला ग्राउंड, काशीपुर में लगे कपड़ों के स्टॉल पर काम करने गई थी। दोपहर लगभग 3:16 बजे बेटी का फोन आया, जिसमें वह रोते हुए बता रही थी कि रामलीला ग्राउंड से विकास, निवासी हनुमान कॉलोनी, रामपुरा रोड, काशीपुर उसे जबरदस्ती उठाकर ले गया है और उसके साथ मारपीट भी की गई है।

फोन कॉल के कुछ ही देर बाद युवती का मोबाइल बंद हो गया। तब से उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजनों ने बेटी की जान-माल को लेकर गंभीर अनहोनी की आशंका जताई है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी विकास के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2) (मारपीट) और 137(2) (अपहरण) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई बीना पपोला को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि युवती की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। शहर में दिनदहाड़े नाबालिग के अपहरण की घटना से सनसनी फैल गई है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Read more

Local News

Translate »