Thursday, July 24, 2025

भारत की निख़त ज़रीन ने 52 किलो भार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीत रचा इतिहास

Share

भोंपूराम खबरी। भारत की निख़त ज़रीन ने 52 किलो भार वर्ग में महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने इस्तांबुल में खेले जा रहे निर्णायक मुक़ाबले में थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को शिकस्त दी। उन्होंने ब्राज़ील की कैरोलिना डी अलमैडा को हराकर फ़ाइनल मुक़ाबले में जगह बनाई थी. 25 वर्षीय ज़रीन जूनियर वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। इसके साथ ही निख़त ज़रीन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गई हैं। उनसे पहले मैरी कॉम, सरिता देवी, जेन्नी आरएल और लेखा केसी ये खिताब पा चुकी है।

Read more

Local News

Translate »