भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। केमिस्ट एसोसिएशन की महानगर कार्यकारिणी के चुनाव 13 सितम्बर को होंगे। वहीं एसोसिएशन का सदस्यता अभियान अब 25 अगस्त तक चलेगा। यह निर्णय केमिस्ट एसोसिएशन की चुनाव संचालन समिति के सदस्य चंचल जीत सिंह के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई बैठक में लिए गए।
चंचल जीत सिंह ने बताया कि केमिस्ट एसोसिएशन में कुल 355 फुटकर एवं 127 थोक विक्रेता शामिल है। एसोसिएशन की बैठक में चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 30 अगस्त तय की गई। वहीं नाम वापसी के लिए 4 सितंबर और मतदान के लिए 13 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही 13 सितंबर को ही मतगणना भी होगी। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र अरोरा व संजीव चौहान शामिल रहे।