17.2 C
London
Monday, September 16, 2024

विधायक शिव अरोरा ने रविन्दनगर से शिवनगर को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त पुल का किया निरीक्षण

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने किया रविन्दनगर से शिवनगर को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त पुल का औचक निरीक्षण। आपको बता दे विगत दिनों रुद्रपुर ने आयी आपदा से कल्याणी नदी के ऊपर बने पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण शिवनगर से रविनगर को आने वाले नागरिको का रुद्रुपर शहर क्षेत्र में आना कठिन हो गया जहाँ मौके पर लकड़ी का अस्थायी ढांचा खड़ा है जिसके माध्यम से हजारों लोग व स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर शिवनगर से रविनगर की ओर आते हैं जब यह गभीर विषय विधायक शिव अरोरा के संज्ञान में आया तो वह स्वयं मोके पर आये ओर सारी स्थिति का जायजा लिया व स्थानीय लोगों से उनके दर्द को जाना की इस मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से जनता कितना जोखिम उठा के इस मार्ग से एक ओर से दूसरी ओर आना पड़ता है । विधायक शिव अरोरा ने मोके पर ही लोक निर्माण के अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर निर्देशित किया कि मौके पर आ के क्षतिग्रस्त मार्ग का निरिक्षण कर उसमें आने वाली लागत का आकलन कर जल्द से जल्द इस पुल का पुनः निर्माण कार्य किया जाना सुनिश्चित करे। विधायक शिव अरोरा ने कहा जनहित से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से लिया जाएगा ओर उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन किया कि पुल का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा ओर आम जनता को इस मार्ग के न होने से आने कठिनाई को विधायक शिव अरोरा ने स्वयं मौके पर जा के अनुभव किया निश्चित रूप से यह मार्ग के न होने से हजारो लोगो के जीवन को प्रभावित करता है इस मार्ग का निर्माण कार्य अतिशीघ्र करवाया जाएगा। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कल्याणी नदी में जमा कूड़े को भी जल्द से जल्द निगम प्रशासन के माध्यम से साफ करवाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कल्याणी नदी में कूड़ा न डाले जिससे इस नदी के वास्तविक स्वरूप को फिर से वापस लाया जा सके। इस दौरान पार्षद बब्लू सागर , रामचन्द सागर, मयंक कक्कड़, आलोक शील व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »