भोंपूराम खबरी। पंतनगर कृषि महाविद्यालय के 1980 बैच के विनय मोहन क्वात्रा (V M Quatra ) भारत के नए विदेश सचिव (Foreign Secretary) होंगे । क्वात्रा अभी नेपाल में भारतीय राजदूत के पद पर कार्यरत हैं । विनय मोहन ऐसे वक्त विदेश सचिव की अहम जिम्मेदारी संभालेंगे , जब यूक्रेन युद्ध को लेकर वैश्विक स्तर पर चुनौतियाँ बनी हुई हैं क्वात्रा का विदेश सेवा में 32 साल से अधिक का कार्यकाल अब तक रहा है । उन्होंने फ्रांस के राजदूत समेत कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं । वो वाशिंगटन डीसी , जिनेवा , बीजिंग , दक्षिण अफ्रीका के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं । विनय मोहन क्वात्रा का जन्म 15/12/1962 को हुआ था। उन्होंने जीबीपीयूएटी, पंतनगर मास्टर्स इन साइंस (एमएससी) से बीएससी कृषि और पशुपालन (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की है। क्वात्रा फ्रेंच, हिंदी और अंग्रेजी बोलते हैं। पहले बैच के पूर्व छात्र और प्रोफेसर Agril.Comm डॉ आर एन त्रिखा ने याद ताजा करते हुए बताया कि क्वात्रा एक प्रतिभाशाली छात्र रहे। उनकी छात्र क्रम संख्या 10950 थी। उन्होंने पंतनगर से एमएससी एजी (एग्रोनॉमी) किया।