रुद्रपुर पंजाबी मंच द्वारा मकर संक्रान्ति के साथ ही लोहड़ी का कार्यक्रम वैश्विक महामारी के चलते लम्बे समय मनाया गया। ओमेक्स कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक गीत और ढोल से कार्यक्रम में समां बंध गया। इस दौरान ओमेक्स वेलफेयर सोसाइटी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष व नगर के प्रमुख समाजसेवी विजय भूषण गर्ग को शाल ओढ़ाकर एवं समस्त पदाधिकारियो का सम्मान करके उनका स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत गर्ग ने पंजाबी मँच के पदाधिकारीयों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील खेड़ा , विशिष्ट अतिथि राजकुमार फूटेला एवं कृपाल सिंह जी उपस्थित रहे।
सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषो एवं बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया और ढोल व अन्य वाद्य यंत्रों पर नाच भंगड़े का लुत्फ उठाया। उस दौरान संजीव अरोरा अध्यक्ष पंजाबी सभा, विशाल भुड्डी, जतिन छाबड़ा, जगजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, बरीत सिंह , हरभजन सिंह, दीपक सिंह, डॉ रवि फूटेला, गुरमीत सिंह वाही , दीपक सोनी , सुनीता खेड़ा, सविता गर्ग, आभा सोनी , प्रीति अग्रवाल , पुष्पा जुनेजा , रागिनी सिंह आदि मौजूद थे।