भोंपूराम खबरी। भारतीय वायु सेना भी ऑपरेशन गंगा में शामिल हो गयी है. भारत ने एक कदम और आगे चलकर अपने भारी भरकम सी-17 ग्लोब मास्टर को उतार दिया है ऑपरेशन गंगा के लिए. जी हाँ, ग्लोब मास्टर इंडियन एयरफोर्स का भारी भरकम मालवाहक हवाई जहाज है. भारत ने यूर्केन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए वायुसेना को लगा दिया है। ऑपरेशन गंगा के तहत वायुसेना का मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर आज सुबह 4 बजे रोमानिया के लिए रवाना होगा। विमान एयर फोर्स के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बैठक के दौरान पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए वायुसेना को मोर्चे पर जुटने को कहा था। भारतीय लोग अभी भी काफी संख्या में यूक्रेन में बताये जा रहे हैं. आपको बता दें, 24 फरवरी को रूस द्वारा हमला करने के बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी उसकी (यू्क्रेन की) सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है। एक दिन पहले भारतीय वायुसेना ने एक बयान मे कहा था कि यूक्रेन से भारतीयों की किसी भी तरीके से सुरक्षित निकासी के लिए वह तैयार है।विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने मंगलवार को दावा किया कि सभी भारतीय नागरिकों ने कीव छोड़ दिया है। इसके पहले यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने आज छात्रों सहित सभी भारतीयों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया था। विदेश सचिव ने कहा, ‘यूक्रेन में खारकीव, सूमी और अन्य संघर्ष क्षेत्रों की स्थिति को लेकर हम बहुत चिंतित हैं।’ उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों में, भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 26 उड़ानें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सूचना के मुताबिक, हमारे सभी नागरिकों ने कीव छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि रूस एवं यूक्रेन के राजदूतों को भारत की उस मांग से अवगत करा दिया है कि खारकीव एवं संघर्ष वाले अन्य क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को ‘तत्काल सुरक्षित रास्ता’ मुहैया कराया जाए। श्रृंगला ने कहा कि बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा, पोलैंड और स्लोवाक गणराज्य के हवाई अड्डों का भी उपयोग निकासी उड़ानों के संचालन के लिए किया जाएगा।