रूद्रपुर। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने 1 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से बने सीसी मार्ग का शिलान्याय किया। यह मार्ग प्रतापपुर से लोहर्रा, सुंदर कालोनी होते हुए लालपुर-नगला मोटर मार्ग तक लगभग 3 किलोमीटर तक बनाया जाएगा। जो मार्च के अंत तक बनकर तैयार होगा।
इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत है।ं विधायक बनने के बाद उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दर्जनों गांव की जीवन रेखा लालपुर-नगला मार्ग का नवनिर्माण कराया है। सेनानी गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए सिडकुल-अटरिया मार्ग का निर्माण भी करवाया गया। वही बताया कि 24 सौ करोड़ रुपए की लागत से आनंदपुर के निकट स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य भी शीर्घ ही प्रारंभ हो जाएगा।