रूद्रपुर। 46वीं वाहिनी पीएसी के अधिकारी-जवानों को विगत माह बिहार में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक करवाने पर पुरस्कृत किया गया। जवानो को पीएसी सेनानायक द्वारा प्लाटून कमांडर सहित कार्मिकों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
मंगलवार को 46वीं पीएसी परिसर में सेनानायक सुखवीर सिह की मौजूदगी में वाहिनी के ए कंपनी कंपनी कमांडर आनंद रावत,प्लाटून कमांडर ज्योति कुमार,विनीत दुबे, ईश्वर सिंह राणा सहित ज वानो को नगद पुरस्कर देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान सेनानायक ने बताया कि विगत माह बिहार चुनाव डयूटी उनकी देखरेख में हुई। जिसमें पांच प्लाटून पीएसी व दो आईआरबी के जवान शामिल थे। उन्होंने 584अधिकारी-कर्मचारियों के साथ 21दिनों तक बिहार में बाका, खगडियां व कटिहार जिलों में चुनाव डयूटी लगाई गई थी। जहां कई बाधाएं व असुविधाएं होने के बावजूद विषम परिस्थितियों में जवानों ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया। ऐसे में कोरोनाकाल को देखते हुए बडे आयोजन की बजाएं पुलिस मुख्यालय स्तर पर अधिकारी-जवानों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। बताया कि सभी प्लाटूनों के लिए 50 हजार रुपये की नगदी बांटी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार जवानों ने बिहार चुनाव डयूटी में वाहिनी को गौरववित किया गया है। ऐसी ही डयूटी जवान निभाते रहे,तो सभी जवानों को गुड इंट्री का तोहफा भी दिया जाएगा।