Monday, July 14, 2025

रुद्रपुर सिटी क्लब चुनाव सदस्य पद के लिए 11 लोगों ने किए नामांकन

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रुद्रपुर सिटी क्लब चुनाव को लेकर कई दिनों से सरगर्मियां चल रही थी, जिसके तहत आज पहले चरण में सिटी क्लब में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

चुनाव अधिकारी बरीत सिंह और सचिव अशोक सिंघल की देखरेख में प्रात: 10:00 बजे से नामांकन प्रारंभ किया गया। जिसमें सदस्य पद के लिए 13 लोगों को नामांकन करना था लेकिन दो सदस्य नहीं पहुंचे। जिसमें ११ लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

चुनाव अधिकारी बरीत सिंह ने बताया कि आज शाम तक नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी और नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके पश्चात 22 जून को 8 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। जिसमें सिटी क्लब के लगभग 500 से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। 22 जून की शाम को ही आठ सदस्यों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और 23 जून को सिटी क्लब के उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न कराया जाएगा। चुनाव अधिकारी बरीत सिंह और सचिव अशोक सिंघल ने बताया कि आज नामांकन प्रक्रिया के तहत संजय ठुकराल, सुरेश ढींगरा बाबू, सुखदेव सिंह भल्ला, विजय अग्रवाल, मनीष गगनेजा, मनोज गुंबर, केवल कृष्ण अरोड़ा, पंकज बांगा, नरेंद्र बंसल, राजेश घीक और अनुज अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान रुद्रपुर सिटी क्लब के सदस्य पद का चुनाव लडऩे वाले सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे जहां गहमागहमी का माहौल देखने को मिला।

Read more

Local News

Translate »