Wednesday, January 7, 2026

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को मिली राहत, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ हरिद्वार व देहरादून जिले में दर्ज चार मुकदमों मे से दो पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद न्यायमुर्ति आशीष नैथानी की एकलपीठ ने दर्ज चार मुकदमों में से उन्हें दो मुकदमों मे फौरी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ में एकल पीठ ने राज्य सरकार सहित मुकदमा दर्ज करने वालों को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है। आज राठौर ने दर्ज दो मुकदमों को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। जिसमें उनकी गिरफ्तारी पर कोर्ट ने फौरी तौर पर रोक लगा दी है। बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक व उर्मिला सोनावर पर हरिद्वार के झबरेड़ा बाहदराबाद व देहरादून के नेहरू कॉलोनी सहित डालनवाला में यह कह कर मुकदमा दर्ज किया गया है

कि उनके द्वारा दुष्यन्त गौतम की छवि खराब करने के लिए फेसबुक सहित सोशल मीडिया में वीडियो व ऑडियो वायरल की जा रही है। जिसकी वजह से उनकी छवि धूमिल हो रही है। दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। याचिका में कहा गया है कि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए और दर्ज मुकदमों को निरस्त किया जाए। उनके द्वारा कोई सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार उनके खिलाफ नही किया जा रहा है।

Read more

Local News

Translate »