Wednesday, January 7, 2026

यहां मोबाइल पर रील देखते-देखते थम गईं मासूम की सांसें ! यूपी में चौथी कक्षा के छात्र मयंक की मौत, डॉक्टरों ने बताया हार्ट अटैक

Share

भोंपूराम खबरी। यूपी के अमरोहा से एक दुखद और परेशान करने वाली खबर सामने आई है। यहां मंडी धनोरा इलाके में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले

मयंक की अचानक मौत हो गयी। घटना ने पूरे इलाके को झंकझोर कर रख दिया है। बच्चे की मौत को डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया है, लेकिन बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार हो जाने के कारण असली वजह सामने नहीं आ पाई। जानकारी के मुताबिक किसान दीपक कुमार पत्नी पुष्पा देवी, बड़ा बेटा मयंक और छोटा बेटा शिवम के साथ गांव में रहते हैं। बीते रोज शाम के करीब पांच बजे मयंक घर में रखे पलंग पर बैठकर मोबाइल फोन पर रील देख रहा था। उसी दौरान अचानक मयंक पलंग से लुढ़क गया। पहले तो परिजनों को लगा कि शायद चक्कर आया है, लेकिन जब उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। परिजन बच्चे को लेकर पहले नजदीकी डॉक्टर और फिर धनोरा के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे की पल्स, ब्लड प्रेशर और अन्य जरूरी पैरामीटर की जांच की और उसके बाद उन्होंने मयंक को मृत घोषित कर दिया।

बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार

परिजनों ने गहरे सदमे की हालत में बिना पोस्टमार्टम कराए ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। पोस्टमार्टम न होने की वजह से यह साफ नहीं हो पाया कि बच्चे की मौत की असली वजह क्या थी । हांलाकि डॉक्टर की शुरुआती राय हार्ट अटैक की है। मयंक की मौत के बाद जुझैला चक गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कोई इसे मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडिएशन से जोड़ रहा है तो कोई बच्चों में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को वजह मान रहा है।

पोस्टमार्टम न होने की वजह से यह साफ नहीं हो पाया कि बच्चे की मौत की असली वजह क्या थी । हांलाकि डॉक्टर की शुरुआती राय हार्ट अटैक की है। मयंक की मौत के बाद जुझैला चक गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कोई इसे मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडिएशन से जोड़ रहा है तो कोई बच्चों में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को वजह मान रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि ज्यादा देर तक मोबाइल देखने से बच्चे की तबीयत बिगड़ी, तो कुछ इसे अचानक आई प्राकृतिक मौत बता रहे हैं।

Read more

Local News

Translate »