Tuesday, December 2, 2025

यहां बाइक अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकराई, छात्र की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां एमबीपीजी कॉलेज के पास केटीएम बाइक अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकराकर ठेले में घुस गई। हादसा इतना गंभीर था कि दसवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गौरव गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है।

मृतक की पहचान फूलचौड़ निवासी ललित बिष्ट के पुत्र मयंक बिष्ट (16) के रूप में हुई है, जो कक्षा दसवीं का छात्र था। उसके साथ मौजूद दोस्त गौरव भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों किसी काम से काठगोदाम गए थे और फूलचौड़ वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।

दुर्घटना के बाद मयंक को गंभीर हालत में एसटीएच लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मयंक के सिर, सीने और पेट पर गहरी चोटें थीं। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह दृश्य देखने वाले लोगों में दहशत फैल गई और अस्पताल में सूचना मिलते ही परिजनों एवं परिचितों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि बाइक अचानक कैसे अनियंत्रित हुई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read more

Local News

Translate »