Monday, December 22, 2025

यहां पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय गुलदार

Share

भोंपूराम खबरी। लगातार गुलादार के आतंक ने लोगो की रातो की नींद हराम की हुई थी और गुलदार जनपद भर में कई लोगो पर हमला बोल कर घायल कर चुका है। इसी बीच लोगो के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई जोकि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर क्षेत्र में बाजपुर रोड स्थित द्रोणासागर पर लगे पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। गुलदार के पकड़े जाने से लोगो ने राहत की सांस ली है।

आसपास के इलाकों में गुलदार की लगातार दस्तक बनी हुई थी । कई बार गुलदार देखा भी गया है और पहले पकड़ा भी जा चुका है लेकिन गुलदार की संख्या अधिक होने के चलते लगातार इसकी दस्तक यहां देखी गई है। पिछले काफी समय से इस गुलदार की दस्तक के चलते लोग दहशत में थे। दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार आज सुबह पिंजरे में कैद हो गया। यह गुलदार पिछले कई महीनों से पालतू जानवरों को शिकार बना रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ था। रात के समय लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे। वन विभाग ने ऐतिहासिक द्रोणसागर से सटे गोविशाण टीले में पिंजरा लगाया था लेकिन कई दिनों तक गुलदार उसमें नहीं फँसा। आज सुबह वन विभाग को सूचना मिली कि गुलदार पिंजरे में बंद हो गया है। सूचना पर विभागीय टीम मौके पर पहुँची और तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर पतरामपुर के पास फाटो रेंज के जंगल में छोड़ दिया। गुलदार के पकड़े जाने की खबर फैलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई

Read more

Local News

Translate »