Monday, December 22, 2025

खेड़ा समेत दस वार्डों और बस्तियों के बदले जाएंगे नाम

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर निगम की बोर्ड बैठक सोमवार को निगम सभागार में हुई। इसमें पेट्रोल पंप, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और वृद्धाश्रम बनाने समेत कई अहम प्रस्ताव पास हुए। बैठक में कई वार्डों और बस्तियों के नाम बदलने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।

इसमें पहाड़गंज, धास मंडी, भूतबंगला सहित दस जगह शामिल हैं। बैठक में पिछले प्रस्तावों पर हुई कार्यवाही की पुष्टि के साथ ही अनुमोदन पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पार्षदों से सुझाव और प्रस्ताव मांगे गए।

मेयर विकास शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए किच्छा बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप बनाया जाएगा। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किच्छा रोड पर अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनेगा। नगर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम स्थापित किया जाएगा।

इनके अलावा पर्यावरण पर्यवेक्षकों और निगम के वर्क एजेंटों के लिए 30 इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। काशीपुर बाईपास मार्ग का नाम स्व. केशव बाली राम हेडगेवार के नाम पर करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ। इसी मार्ग पर इंडेन गैस एजेंसी के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने का भी निर्णय लिया गया।

बोर्ड ने काशीपुर बाईपास पर डिजिटल लाईब्रेरी स्थापित करने, काशीपुर बाईपास व रंपुरा में मल्टीपल ट्रेनिंग सेंटर खोलने, वार्डों में होने वाले अतिक्रमण से निपटने के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। कुछ मुख्य पार्कों को वाईफाई जोन में तब्दील करने और शहर के कुछ वार्डों व बस्तियों के नाम बदलने के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।

कचरा प्रबंधन, सड़क मरम्मत, स्वच्छता व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर भी व्यापक चर्चा हुई। बैठक में नये बिजली मीटर लगाने में आ रही दिक्कतों का मामला भी उठा। मेयर ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से इसका समाधान करने के लिए कहा।

तय हुआ कि जहां हाउस टैक्स है वहां पर हाउस टैक्स की रसीद और जहां पर टैक्स की व्यवस्था नहीं है वहां पर नगर निगम की संस्तुति के बाद बिजली मीटर लगाने की अनुमति दी जाएगी।

 

Read more

Local News

Translate »