Tuesday, December 23, 2025

पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे और गनर ने पूर्व मुख्य सचिव के बेटे को पीटा

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के पुत्र आर. यशोवर्धन पर हमला करने के आरोप में राजपुर थाना पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और उनके गनर राजेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

तहरीर के अनुसार, आर. यशोवर्धन शनिवार रात मसूरी डायवर्जन की ओर से वापस लौट रहे थे। दिलाराम चौक के पास अचानक एक लैंड क्रूज़र ने उनकी कार को तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रास्ता रोक दिया। कुछ दूरी आगे बढ़ने पर वही गाड़ी फिर उनके बिल्कुल पीछे आकर खतरनाक तरीके से टकराई।

यशोवर्धन का कहना है कि विरोध जताने पर लैंड क्रूज़र से उतरे दो व्यक्तियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर उनके चालक को पिस्तौल दिखाकर डराया-धमकाया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ हाथापाई भी की गई, जिसमें उन्हें और उनके ड्राइवर को चोटें आईं।

पीड़ित का यह भी कहना है कि हमला करने वालों में से एक ने राष्ट्रीय ध्वज लगी गाड़ी से भी उतरकर उन्हें मारा-पीटा और धमकियाँ दीं। स्थिति बिगड़ने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

राजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर दिव्य प्रताप सिंह और गनर राजेश सिंह की पहचान की पुष्टि हो चुकी है। दोनों पर मारपीट, धमकी देने और वाहन से टक्कर मारकर जान जोखिम में डालने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गनर के खिलाफ विभागीय एक्शन शुरू कर दिया गया है और जब्त वाहनों की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। मामले की जांच वरिष्ठ स्तर पर की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

Read more

Local News

Translate »