रूद्रपुर। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलापफ जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। युवक के पास से पुलिस को हजारो रूपये की धनराशि भी बरामद हुई है। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सैजनी तिराहा बगवाड़ा के पास एक युवक स्मैक बेचने की फिराक में बाइक के साथ खड़ा है। बगवाड़ा चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वह युवक भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उस युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम खेड़ा निवासी आबिद बताया। पुलिस को उसके पास से 4.09 ग्राम स्मैक और 28750 रूपये कैश बरामद हुए। पुलिस के अनुसार युवक स्मैक बेचकर यह रूपये ला रहा था। साथ ही बची हुई स्मैक बेचने के लिए वहां खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया।