Friday, November 14, 2025

यहां आशीर्वाद देने का नाटक कर शादी में जा रहे परिवार को लूटा, 7 गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। शाजापुर जिले के लालघाटी थाना क्षेत्र के भेरू डूंगरी के पास मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। इंदौर से सारंगपुर शादी में जा रहे एक परिवार को दो बदमाशों ने साधु का वेश धारण कर लूट लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों बदमाश सड़क पर पैर अड़ाकर कार रोकते और कार में बैठी महिलाओं से सोने के जेवर छीनते दिख रहे हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।

आशीर्वाद देने के बहाने लूट

फरियादी शाहरुख के मुताबिक, नेशनल हाईवे-52 पर अचानक चार लोग साधु के वेश में कार के सामने खड़े हो गए। उन्होंने आशीर्वाद देने का नाटक करते हुए कार में बैठी महिलाओं से दो सोने की अंगूठियां और पैंडल लगी गोल्ड चेन छीन ली। विरोध करने पर उन्होंने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। वारदात के बाद आरोपी इंदौर या उज्जैन की दिशा में फरार हो गए।

वायरल वीडियो के जरिए पकड़ा गया गिरोह

घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। मंगलवार शाम उज्जैन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साधु का वेश बदलकर लूट करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह गैंग उज्जैन, देवास और शाजापुर सहित कई जिलों में लूटपाट कर चुका है। आरोपी सुनसान स्थानों पर अलग-अलग वेश में खड़े होकर लोगों को भ्रमित करते थे और गाड़ी रोकते ही वारदात को अंजाम देते थे।

दिल्ली–हरियाणा में भी कर चुके वारदातें

एसपी शर्मा के अनुसार, यह गिरोह अगस्त 2025 में दिल्ली और हरियाणा में भी कई लूट की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपियों से दो सोने की अंगूठियां और 5,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।

Read more

Local News

Translate »