
भोंपूराम खबरी। चम्पावत जिले के लोहाघाट विकासखण्ड के धूरा तोक इलाके में मंगलवार से लापता चल रहे मंगोली गाँव के भुवन राम (45) का शव बुधवार सुबह पास के जंगल में पाया गया। स्थानीय अधिकारियों और वन विभाग की तफ्तीश में यह आशंका जताई जा रही है कि उन पर जंगली गुलदार ने हमला किया — जिस दौरान शव के बड़े हिस्से को जानवर द्वारा नोचा गया है।

पड़ोसी व परिजनों के अनुसार भुवन राम मंगलवार शाम घर से बाहर गए थे, पर रात तक लौटे नहीं। परिजनों की ओर से खोजबीन के बाद बुधवार सुबह जंगल की किनारे खून के निशान और बिखरे कपड़ों के बताए जाने पर मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। रेंजर नारायण दत्त पांडेय की अगुवाई में टीम ने सघन सर्च ऑपरेशन संचालित किया और लगभग ढाई घंटे की खोज के बाद मंगोली के समीप वन क्षेत्र से मृतक का शव बरामद किया गया।
रेंजर पांडेय ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर यह माना जा रहा है कि भुवन राम की मौत गुलदार के हमले में हुई है और शव का बड़ा भाग जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया। लोहाघाट पुलिस थाने के निरीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इलाके में कैमरा-ट्रैप लगाकर गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वे अकेले जंगल की ओर न जाएँ और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना वन विभाग या स्थानीय पुलिस को दें। वन विभाग ने बताया कि नियमों के अनुसार मृतक परिवार को मुआवजे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
घटना के बाद आसपास के गाँवों में भय का माहौल है और प्रशासन तथा वन टीमों द्वारा सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए


