Monday, April 28, 2025

100 साल पुराना हनुमान मंदिर समाया झील में

Share

भोंपूराम खबरी,श्रीनगर। उत्तराखंड में बारिश आसमानी ‘आफत’ के रूप में जमकर बरस रही है. जगह-जगह से भूस्खलन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. ताजा फोटो श्रीनगर के फरासु के पुराने हनुमान मंदिर का है।

श्रीनगर जलविद्युत परियोजना द्वारा बनाई गई झील के कटान के कारण 100 साल पुराना हनुमान मंदिर और बरगद का पेड़ पलक झपकते ही झील में समा गया। घटना का फोटो स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। फोटो अब वायरल भी हो रहा है. हालांकि, इस प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति को कुछ साल पहले ही बनाए गए नए मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। अब मंदिर के आस-पास रहने वाले परिवारों को भी डर सताने लगा है।

Read more

Local News

Translate »