

भोंपूराम खबरी। पूर्णागिरि मार्ग में चिड़ियाघोल के पास हुए हादसे में मां पूर्णागिरि के दर्शनों को जा रहे एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार के साथ अपने ट्रैक्टर में सवार होकर दर्शन के लिए जा रहे थे परिवार का एक दस वर्षीय बच्चा अपने ही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार दस वर्षीय गौरव पुत्र घनश्याम निवासी महादिया, पूरनपुर जिला पीलीभीत ट्रैक्टर में बैठने का प्रयास करते समय अनियंत्रित होकर नीचे गिरा और ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया। परिजन उसे तत्काल उप जिला चिकित्सालय लाए। जहां डॉ. उमर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
