Sunday, June 15, 2025

उत्तराखंड में 0001 वीआईपी नंबर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अब तक का सबसे महंगा बिका

Share

भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड। आलीशान घर, जबरदस्त साज-सज्जा और लग्जरी कार। उच्च वर्ग के लिए यह जुनून अब सिर चढ़कर बोल रहा है। इसमें भी कार का पंजीयन नंबर वीआइपी लेना स्टेटस सिंबल बन चुका है। वीआइपी नंबर की चाह में लोग लाखों रुपये खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे ।

यही वजह है कि देहरादून परिवहन विभाग की अनोखे नंबरों के लिए आनलाइन बोली में इस बार 0001 नंबर ने अब तक के समस्त रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। यह नंबर 13 लाख 77 हजार रुपये में बिका। अप्रैल-2024 में एक कारोबारी ने यह नंबर आठ लाख 45 हजार रुपये में खरीदा था, जो अब तक इसकी सर्वाधिक कीमत थी । … लेकिन इस नंबर ने अपना ही रिकार्ड तोड़ डाला और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि इस बार (यूके07-एचसी) सीरीज कुल 25 नंबरों की आनलाइन बोली लगाई गई। आरटीओ सैनी ने बताया कि (यूके07- एचसी) सीरीज के लिए 0001 नंबर ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए।

दूसरे नंबर पर इस बार भी 0009 नंबर रहा, जो तीन लाख 95 हजार रुपये में बिका। तीसरा स्थान 0007 नंबर रहा, जो तीन लाख आठ हजार रुपये में बिका। चौथे नंबर पर 0005 रहा, जो तीन लाख पांच हजार रुपये की बोली में खरीदा गया। पांचवें नंबर पर 0002 रहा, जो दो लाख 10 हजार रुपये में बिका। इसके अलावा 9999 नंबर एक लाख आठ हजार रुपये, 7777 नंबर एक लाख दो हजार रुपये, 8888 नंबर 96 हजार रुपये, 0999 नंबर 95 हजार रुपये, 0004 नंबर 57 हजार रुपये जबकि 0011 नंबर 53 हजार रुपये में बिका है।|||

आनलाइन बोली में 0008 नंबर 42 हजार रुपये व 5555 नंबर 40 हजार रुपये में बिका। शेष नंबर 11 हजार से 39 हजार रुपये के बीच बिके। आरटीओ ने बताया कि आवेदकों को अब बोली की रकम 30 दिन की निर्धारित समय-सीमा में जमा करानी होगी।

अगर आप 0001 नंबर लेना चाहते हैं तो इसकी न्यूनतम कीमत एक लाख रुपये है, यानी आपको यह धनराशिपहले जमा करानी होगी, उसके बाद आप आनलाइन बोली में शामिल हो सकते हैं। आरटीओ ने बताया कि 0001 और 0786 नंबर ऐसे हैं, जिनकी न्यूनतम कीमत एक लाख रुपये है, जबकि शेष नंबरों की न्यूनतम कीमत 25 हजार व 10 हजार रुपये है। इस बार यह नंबर एक कारोबारी ने अपनी दो करोड़ रुपये कीमत की लग्जरी कार के लिए खरीदा है।

 

Read more

Local News

Translate »