3.9 C
London
Wednesday, February 5, 2025

हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर विकास खंड सभागार में बैठक आयोजित

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त रूप से एक विशाल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। विकास खंड सभागार में खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर जोशी की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में हर घर में तिरंगा फहराने को लेकर गहनता से चर्चा की गई बैठक को सम्बोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि देशभर में आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के हर घर में 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक तिरंगा फहराने हेतु ग्राम वासियों को प्रेरित करें। उन्होंने ब्लाक कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में इस अभियान का व्यापक प्रचार कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि अभियान की सफलता के साथ ही नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना का और अधिक संचार हो सके। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा भी तिरंगा अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में इन्द्रपाल सिंह, कविता, हेमगिरी, सुन्दर गिरि, मुकेश राणा, बिशन सिंह, मुकेश बाला, रिजवान अली, गुरुनाम सिंह, प्रमोद कम्बोज, केतन कुमार, सुनीता आर्य, बेअंत, राजपाल सिंह, अजित मेहरा, तौफीक मियां, आन्नद बिष्ट, हीरा बिष्ट, रवीन्द्र उपाध्याय आदि सहित ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »