रुद्रपुर। कांग्रेस की किसान अधिकार ट्रैक्टर रैली में शामिल होने आये पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने चित परिचित अंदाज में दिखे। गल्ला मंडी में आयोजित ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदेश कांग्रेस किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुशील राठी ने हरीश रावत को बुके और हल प्रतीक चिहन के रूप मे देकर सम्मानित किया। वही गल्ला मंडी से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली में हरीश रावत ट्रैक्टर पर बैठकर किसानो और कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते नजर आये। रैली के बाद हरीश रावत डीडी चैक स्थित प्रसिद्ध समोसा मार्केट चले गये और वहां गुप्ता समोसे वाले की दुकान कार्यकर्ताओं के लिए समोसे तलने लगे। इस दौरान उन्होने वहां चाय का लुत्फ भी उठाया।