भोंपूराम खबरी,पंतनगर। स्वयं सुरक्षा अभियान के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही रोग प्रतिरोधक औषधि आयुष रक्षा किट का वितरण मॉडल कालोनी में किया गया। वितरण के दौरान लाभार्थियों को आयुष रक्षा किट के संबंध में संपूर्ण जानकारी भी दी गई।
स्वयं सुरक्षा अभियान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही आयुष किट में काढ़ा और आयुर्वेदिक दवाइयां है जो व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं और कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव में कारगर साबित हो रही हैं। कहा कि सामाजिक संस्थाओं का सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना परम कर्तव्य है। जिससे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो सके। कहा कि स्वयं सुरक्षा अभियान भी इसी भाव के अंतर्गत कार्य कर रहा है। इस अवसर पर डॉ मनोज गुप्ता, प्रभाकर जोशी, तुमुल श्रीवास्तव, गिरजा शंकर शुक्ला, शशीकांत मिश्रा, नरेंद्र कुमार, राहुल विशाल एवं तमाम कॉलोनी वासी मौजूद रहे।