भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें किसानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने गन्ना किसानों का भुगतान किए जाने पर आभार भी जताया। इस दौरान किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी उन्हें सौंपा।
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री से विभिन्न मामलों पर चर्चा की। इस मौके पर बाजपुर के 20 गांवों की जमीन को लेकर भी चर्चा की और जमीन काबिज लोगों को मालिकाना हक दिलाने का अनुरोध किया। चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों का भुगतान समय पर कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। गन्ना भुगतान का समय से भुगतान होने से किसानों में भी खुशी का माहौल है। आगामी धान खरीफ की बिक्री के दौरान किसानों को दिक्कत न होने देने का आग्रह किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हित में काम कर हरी है और उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। आगामी धन खरीद के सीजन में भी व्यवस्था बेहतर रहेगी। पर्वतीय क्षेत्रों में भी पफल, सब्जी आदि के रख रखाव के लिए वेयर हाउस आदि का निर्माण किया जाएगा। इससे किसानों को अपनी फसल सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्हें उनकी उपज का समय से भुगतान हो सके, इसकी भी पूरी व्यवस्था की जा रही है।