6.4 C
London
Sunday, December 22, 2024

सीएम धामी कल हल्द्वानी में 200 करोड़ रुपये से अधिक योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी आठ मार्च को हल्द्वानी में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही 200 करोड़ रुपये से अधिक योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन स्तर पर तैयारिया व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले सीएम धामी अधिकांश योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम कर रहे हैं। चुनावों से पहले सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार के अहम चेहरे जमीन पर उतर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ फरवरी (कल) को सीएम लाभार्थियों को सम्मानित करने के साथ ही काठगोदाम में प्रस्तावित हिल डिपो का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में सीएम धामी 6728.82 लाख रुपये की लागत से काठगोदाम बस टर्मिनल, 1493.89 लाख रुपये की गौलापार में प्रस्तावित संभागीय परिवहन कार्यालय, 493.42 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक, 2293.14 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित चालक प्रशिक्षण संस्थान आदि का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

 

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »