भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बुधवार को नगर निगम ने सिविल लाइन्स के पास नव नाला निर्माण शुरू किया। काम करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जिसके बाद जल्द ही नव निर्माण का कार्य पूरा कर दिया जायेगा।
सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने बताया कि नाले की व्यवस्था दुरुस्त न हो पाने की वजह से आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैल चुकी थी। उन्होंने कहा कि नाले की मौजूदगी ऐसे स्थान पर है, जहां कई तरह के व्यवसायिक कार्यालय मौजूद है। सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने बताया कि बरसात के समय नाले का पानी सड़क पर आ जाता था। जिसकी वजह से नाले का नव निर्माण आवश्यक हो चुका था। उन्होंने कहा कि नव निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जल्द ही नाले का निर्माण कार्य भी पूरा के लिया जायेगा।