6.6 C
London
Monday, December 23, 2024

सर्दी और शीत लहर से कांपी तराई 

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
रुद्रपुर।  तराई का पूरा इलाका इन दिनों कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है। इलाके में लगातार लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। उधम सिंह नगर में रविवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा।
रविवार सुबह से ही बादलों के बीच सूर्यदेव छिप गए और पूरे इलाके में शीत लहर चलने लगी। आलम यह था कि शीत लहर के कारण सड़कों पर इक-दुक्का ही दोपहिया वाहन नजर आये।    मौसम विभाग ने जानकारी दी कि रुद्रपुर में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।  इसके अलावा तराई के पूरे क्षेत्र में सर्दी से लोग ठिठुर रहे हैं। कोहरे और शीत लहर के बीच लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ आरके सिंह ने बताया कि फिलहाल तीन दिनों तक भीषण ठंड से राहत नहीं मिलेगी क्योंकि हिमालय की तलहटी से चलने वाली बर्फीली हवाओं की दिशा अभी बदली नहीं है। जब तक ये हवाएं उत्तर भारत की और बहेंगी तब तक ऐसी ही सर्दी पड़ेगी।अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि हिमालय की तलहटी से चलने वाली बर्फीली हवाओं की दिशा तीन दिन बाद परिवर्तित होगी। आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है जिसके कारण ठंड ज्यादा बढ़ सकती है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »