भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग और कर्मचारी तत्परता जरूरी है। बावजूद इसके जिला अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जो कोरोना की तीसरी लहर को दस्तक दे सकती है।
कोरोना की दूसरी लहर का असर बेशक अपने निचले स्तर पर है। हालाकि कोरोना को रफ्तार बढ़ाने में ज्यादा समय नही लगता है। जिसका प्रमाण कोरोना की बीती दो लहरों से मिलता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र पंचपाल ने कहा कि अस्पताल में आये मरीजो और उनके परिजनों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा जाता है। बावजूद इसके लोगो की लापरवाही बढ़ती जा रही है। डॉ पंचपाल ने सभी से कोरोना नियंत्रण में सहयोग करने की अपील की है।