16.1 C
London
Thursday, September 19, 2024

सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता मैं देवभूमि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। पटना बिहार दिनांक 23 नवंबर से 28 नवंबर 2023 तक संपन्न हुई सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता मैं देवभूमि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप मैं 3 गोल्ड 10 सिल्वर 10 ब्रोंज टोटल 23 पदकों के साथ तृतीय स्थान उत्तराखंड प्रदेश को प्राप्त हुआ पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड द्वारा प्रदेश टीम कोच किशन कुमार साना और टीम मैनेजर अंकित सिंह और महिला टीम कोंच सारिका पटेल को नियुक्त किया गया था राष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं ऊधम सिंह नगर नैनीताल चम्पावत देहरादून और अल्मोडा जनपद के खिलाड़ी शामिल है यह पिछले 5 वर्षों मैं सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता मैं प्रदेश का श्रेष्ठ प्रदर्शन है पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष केवल किशन भारती जी कोषाध्यक्ष राहुल द्वारा सभी प्रतिभागी एवं विजेता खिलाड़ियों और सभी खिलाड़ियों के विजय रथ को चलाने वाले ऐसे प्रदेश के मेहनती प्रशिक्षकों और उनके माता पिता को बधाई प्रेषित की है एवं पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड सभी खिलाड़ियों के उज्जयवल भविष्य की कामना करते हुए सभी खिलाड़ियों से भविष्य मैं ऐसे शानदार प्रदर्शन की आशा करती है !

पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड की अध्यक्ष केवल किशन भारती ने बताया की अगले वर्ष नवंबर मैं उत्तराखंड राज्य मैं 38वे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना हैं ऐसे मैं पेंचक सिलाट खेल को उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों मैं शामिल करवाने हेतु प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंघ धामी एवम् खेल मंत्री रेखा आर्या जी को पत्र लिखा हैं

🥇प्रदेश के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी

दिवागम जोत सिंह सिंह

हार्दिक

शुभम

🥈रजत पदक विजेता खिलाड़ी

तनीषा पटेल

अक्षरा जैन

नैतिक कुमार

ख़ुशी गोगिया

ऋद्धि

मानवी नेगी

अवंतिका रावत

पंखुड़ी सक्सेना

उज्जयवल राना

चंद्र भट्ट

🥉कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी

शिवांश आर्या

सौम्या भंडारी

लोकिंदर प्रताप

शानू शर्मा

प्रतिष्ठा सैनी

अनुष्का राणा

विहान दीपक

चैतन्य सिंह राना

विषन सिंह राना

चंदन शर्मा

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »