भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में घायल किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क का बड़ा बयान सामने आया है। तजिंदर सिंह विर्क ने मेदांता हॉस्पिटल से जारी बयान में कहा है कि सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। सरकार की साजिश मेरी हत्या कराने की है, लखीमपुर में मेरी हत्या का प्रयास हुआ है, मुझपर गाड़ी चढ़ाई गई है। किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क ने कहा है कि इस दौरान वहां गोली भी चली, जोकि उनके पास से निकल गई। सरकार का प्रयास मेरी हत्या कराने का है। वहीं तजिंदर विर्क ने अपने किसान साथियों को संदेश दिया है कि मैं खतरे से बाहर हूं, सभी लोग संयम रखें।
बता दें किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क किसान आंदोलन के शुरुआती दौर से संघर्ष में जुटे हुए हैं। वहीं तराई में किसानों को एकजुट करने में तजिंदर विर्क की अहम भूमिका है। किसान आंदोलन में भी तजिंदर सिंह विर्क काफी सक्रिय रहे हैं और गाजीपुर बार्डर पर मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं लखीमपुर में हुए बवाल में तजिंदर विर्क घायल हो गए थे, जिन्होंने अब अपना बयान जारी किया है।