4.5 C
London
Monday, December 23, 2024

शीघ्र खुल रहे बंसल साड़ीज में होगी इनामों की बौछार

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
रुद्रपुर।  रुद्रपुर में बीस फरवरी को खुलने जा रहे कुमाओं के सबसे बड़े भारतीय परिधानों के शोरूम बंसल साडीज़ में प्रतिष्ठान स्वामी ग्राहकों के लिए नयी योजना लेकर आये हैं। यहाँ आने वाले ग्राहकों अब प्रत्येक दो हजार रुपये की खरीद पर एक लकी कूपन दिया जायेगा। शोर्रोम के शुभारम्भ के बाद 15 फरवरी तक चलने वाली इस योजना का ड्रा बसंत पंचमी के दिन 16 फरवरी को किया जायेगा। शोरूम स्वामी प्रदीप बंसल व रजत बंसल ने बताया कि लकी द्र के प्रथम पुरस्कार के रूप में पच्चीस हजार रुपये मुले की हीरे की अंगूठी, द्वितीय पुरस्कार में पंद्रह हजार रुपये मूल्य का फ्रिज, त्रिती पुरस्कार के रूप में दस हजार रुपये मूल्य का माइक्रोवेव ओवन व इसके अतिरिक्त चतुर्थ पुरस्कार के रूप में पचास लोगों को दस ग्राम चांदी का सिक्का और पांचवें ईनाम के रूप में दो सौ लोगों को रुपये पांच सौ मूल्य का गिफ्ट वाउचर दिया जायेगा।
ज्ञात हो कि शोरूम का शुभारम्भ बंसल परिवार के मुखिया व कुमाऊँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक बंसल द्वारा सेस फरवरी को किया जायेगा। प्रदीप व रजत बंसल ने बताया कि शोरूम में किफायती दाम पर नए लुक, नए कलेवर की बेहद आकर्षक ड्रेस और अन्य रेंज मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बंसल साडीज़ पर ग्राहकों की संतुष्टि ही सर्वोपरि होगी। वह ग्राहकों द्वारा दी गई सलाह पर भी खरा उतरने का प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि अपनी विश्वसनीयता के बल पर बंसल परिवार रुद्रपुर व हल्द्वानी में बंसल ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी बिजनेस में परचम फहरा रहा है। 25 हज़ार संतुष्ट ग्राहकों के भरोसे के बल पर फैशन के संसार में नया कदम रखते हुए बंसल साडीज़ के नाम से अब भव्य शोरूम खोलने का निर्णय लिया गया है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »