5.5 C
London
Sunday, December 22, 2024

शिक्षकों की कमी ने कुमाऊं में बिगाड़ा गणित का समीकरण

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। आज देशभर में गणित दिवस मनाया जाएगा। कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में बच्चों को गणित का ज्ञान देने के लिए शिक्षकों की कमी बनी हुई है। कहीं-कहीं अतिथि शिक्षक जरूर रखे गए हैं स्थिति यह है कि कहीं सहायक अध्यापक इंटरमीडिएट के बच्चों को गणित पढ़ा रहे हैं तो कहीं गणित शिक्षक न होने से विद्यार्थी न चाहकर भी जीव विज्ञान पढ़ने या फिर गणित के लिए वे शहरों में पलायन करने के लिए मजबूर हैं।

सूत्र गणित शिक्षक न होने की वजह से वे परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और फेल हो जाती है। बोर्ड परीक्षा परिणाम गिरता है।

शनिवार को कुमाऊँभर में गणित शिक्षकों की स्थिति पर पड़ताल की गई तो मंडल के पांच जिलों में गणित के 1202 पदों के सापेक्ष 238 पर रिक्त पाए गए।

यूएस नगर : गणित के 13 पद खाली

सरकारी स्कूलों में प्रवक्ता के 52 पद हैं। इनमें 41 पर पुरुष, सात महिला प्रवक्ता । एलटी के 190 पदों में से 181 पर तैनाती

इनमें 150 शिक्षक, 31 शिक्षिकाएं, नौ रिक्त। डिग्री कॉलेज में गणित के तीन पदों पर ही प्राध्यापक।

चंपावत….35 शिक्षक-शिक्षिकाओं की कमी

इनमें प्रवक्ता के कुल 11 और एलटी में कुल 24 पद हैं खाली । जीआईसी में गणित प्रवक्ता के 31 के सापेक्ष 22 पर ही तैनाती

। जीजीआई में पांच पदों के सापेक्ष तीन पर ही तैनाती, दो रिक्त हैं जीआईसी में एलटी के 107 पदों के सापेक्ष 84 पर शिक्षक, 23 खाली

1 जीजीआसी में एलटी के 10 के सापेक्ष नौ पर कार्यरत, एक पद रिक्त

अल्मोड़ा : गणित शिक्षकों के 409 के सापेक्ष 84 स्थायी पद रिक्त

प्रवक्ताओं के 104 पदों के सापेक्ष 51 रिक्त। इनमें से 40 पर अतिथि शिक्षक

■ एलटी संवर्ग में गणित शिक्षक के 261 पद सृजित, इनमें 24 खाली । जीजीआईसी में प्रवक्ताओं के पांच

सृजित पदों के सापेक्ष तीन रिक्त।

■ एलटी संवर्ग में शिक्षिकाओं के 39 पद स्वीकृत हैं, छह खाली | बीते साल हाईस्कूल में 204 और इंटर में 35 विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए थे।

गणित शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी निदेशालय को भेजी गई है। तैनाती शासन स्तर से ही संभव है। कई विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है। -अत्रेश सयाना, प्रभारी सीईओ अल्मोड़ा।

बागेश्वर : गणित शिक्षकों को 32 पद खाली

जिले में गणित प्रवक्ता के 33 पद स्वीकृत, 20 पर ही स्थायी प्रवक्ता

सात पद अतिथि शिक्षकों के भरोले, छह पद फिर भी हैं खाली एलटी के स्वीकृत 105 पदों के सापेक्ष 19 रिक्त । सात पर अतिथि शिक्षक

प्रवक्ता, एलटी शिक्षकों की कमी है। इसमें गणित शिक्षक भी हैं। उम्मीद है जल्द रिक्त पदों पर तैनाती होगी। शिक्षा मंत्री ने भी आश्वासन दिया है। हरक राम कोहली, सीईओ, पिथौरागढ़

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »