7.4 C
London
Sunday, December 22, 2024

व्यापारी के खाते से ऑनलाइन निकले 5.68 लाख रुपये

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

 रुद्रपुर। नेट बैकिंग के लिए कस्टमर केयर पर काॅल करना एक व्यापारी को महँगा पड़ गया। साइबर ठग ने व्यापारी के खाते से 5.68 लाख रूपये की धनराशि निकाल ली। रकम निकलने की सूचना पर व्यापारी ने साइबर सेल को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के अनुसार न्यू जैन कालोनी निवासी नवीन कुमार मुंजाल ने पुलिस को बताया कि 21 दिसम्बर को नेट बैंकिंग के लिए उन्होंने एक वेबसाइट पर बैंक का कस्टमर केयर नंबर खोजकर काॅल की। कस्टमर केयर द्वारा जानकारी मांगने पर उन्होंने संबंधित जानकारी उपलब्ध करा दी थी। अगले दिन उनके खाते से 5.68 लाख रुपये की धनराशि तीन बार निकासी हुई। जिसका मैसेज आने के बाद रकम निकलने की भनक लगी। आरोप है कि बैंक के कस्टमर केयर से बातचीत के दौरान ही रकम की ऑनलाइन निकासी की गई है। पीड़ित व्यापारी ने साइबर सेल पहुंचकर मामले की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही बैंक प्रबंधन ने पीड़ित को ऑनलाइन निकासी की जांच कर रकम वापिस खाते में डालने का आश्वासन दिया है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »