17 C
London
Saturday, September 7, 2024

व्यापारियों ने मेट्रोपोलिस मॉल में की तालाबंदी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। नगर के एक व्यापारी द्वारा करीब 14 वर्ष पूर्व मैट्रोपोलिस मॉल में दो दुकानों के लिए लाखों रूपये की अग्रिम धनराशि जमा कराये जाने के बावजूद भी अभी तक दुकानें आवंटित न किये जाने के विरोध में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में बेमियादी धरने के दूसरे दिन मेट्रोपोलिस मॉल के मेन गेट पर तालाबंदी कर दी। बाद में सुपर टेक के वाईस प्रेजीडेंट से वार्ता के बाद मॉल के मार्केटिंग हेड सुशील कुमार द्वारा आगामी 31 जुलाई तक व्यापारी विनोद चावला को दुकानें आवंटित कर देने और अन्य व्यापारियों की समस्याओं को आगामी 15 अगस्त तक सुलझा लेने का लिखित आश्वासन देने के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया।

आन्दोलित व्यापारियों के समर्थन में गुरूवार को मॉल के व्यापारियों ने दोपहर दो बजे तक अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे। इससे पूर्व शांित व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस टीम के साथ पहुंचे पंतनगर थानाध्यक्ष मनोज रतूड़ी के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के साथ हल्की नोंक झोंक भी हुई। संजय का कहना था कि व्यापारी शांतिपूर्ण ढ़ंग से आन्दोलन कर रहे हैं। उनका विरोध सुपरटेक प्रबंधन से है न कि पुलिस से ।

पुलिस को मामला सुलझाने के लिए प्रबंधन से वार्ता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पंाच मंदिर के समीप के निवासी विनोद चावला ने मैट्रोपोलिस मॉल में दो दुकानों के लिए करीब 14 वर्ष पूर्व 17 लाख रूपये एडवांस जमा किया था। तब से मैट्रोपोलिस मॉल व सुपर टेक के अधिकारी लगातार आश्वासन देते आ रहे थे। इस संदर्भ में गत 5 जुलाई को उन्होंनेे मॉल के मार्केटिंग हेड सुशील कुमार व सुपर टेक के आईस चेयरमेन संजय अरोरा से फोन पर बातचीत भी की थी। इसके बाद गत 15 जुलाई को फिर वार्ता की गई। लेकिन श्री चावला को दुकानें आवंटित नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सुपर टेक प्रबंधन के अड़ियल रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि रूपये जमा कराने वाले व्यापारियों को लिखित वायदे के अनुसार दुकानें देने के साथ ही मॉल के व्यापारियों को परेशान करना बंद नहीं किया गया तो वह मैट्रांपोलिस मॉल गेट पर साथियों के साथ आमरण अनशन शुरू कर देंगे। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। व्यापारियों ने मैट्रोपोलिस मॉल व सुपरटेक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट को बंद कर दिया था। बाद में सुपरटेक वाईस प्रेजीडेंट संजय अरोरा से वार्ता के बाद मॉल के मार्केटिंग हेड सुशील कुमार ने आगामी 31 जुलाई तक व्यापारी विनोद चावला को दुकानें आवंटित करने और अन्य व्यापारियों की समस्याओं को भी आगामी 15 अगस्त तक सुलझा लेने का लिखित आश्वासन दिया जिसके बाद व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। इस दौरान विनोद चावला, राजेश चावला, राजेश कामरा, मनीष गोस्वामी, मनोज छावड़ा, संदीप राव, हरविन्दर विर्क, साहब सिंह, मोन्टी खेड़ा, विशाल भुड्डी, संजीव बेदी, सन्नी कामरा, अरविन्द मामू, सोनी चावला, हरिन्दर पाल, सुरेन्द्र गंगवार, हरीश अरोरा, निखिल जुनेजा, विकास बठला, कर्मवीर सिह, जितेन्द्र गांधी, गौरव ग्रोवर आदि व्यापारी मौजूद थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »