भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भगवानपुर में आयोजित हुआ 12वा अंकित मेमोरियल चैस टूर्नामेंट कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने दीप प्रज्वलित कर कर किया टूर्नामेंट का शुभारंभ। विगत 12 वर्षों से भगवानपुर में चल रहे चैस टूर्नामेंट का विधायक शिव अरोरा ने विधिवत किया शुभारंभ इस टूर्नामेंट में जूनियर वर्ग 30 , सीनियर वर्ग में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । मौके पर विधायक शिव अरोरा ने चैस खेल कर मौजूद खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विधायक ने कहा निश्चित रूप से यह टूर्नामेंट चैस के खेल में रुचि रखने वालों के लिये एक अच्छा प्लेटफार्म है जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने में खासी मदद हासिल होगी और आगे जाकर उत्तराखंड स्तर पर भी बड़े टूर्नामेंट में भी प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। विधायक शिव अरोरा ने टूर्नामेंट को आयोजित कर रही आइडियल चैस क्लब भगवानपुर को कार्यक्रम को आयोजन करने के लिये बधाई दी और कहा आपके प्रयास से चैस के क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ी उभर के सामने आएंगे और हमारा भी प्रयास होगा वह आगे जाकर राज्य व देश स्तर पर चैस खेलकर क्षेत्र का नाम रोशन करे। इस दौरान चैस क्लब के अध्यक्ष कमल जोशी, सचिव इंद्रजीत सिंह, कोषाध्यक्ष नुर अहमद, रवि शाह, भरत धीमान, रखी जोशी, राकेश जोशी, ज्ञान प्रकाश दुबे, अभिनव छाबड़ा, शेलेष सिंह, उमेन्द्र पांडेय, नरेंद्र बिष्ट, निमित शाह, कंचन शाह, सुधीर गुप्ता, अंकित गुप्ता, इंद्रजीत सिंह,शिवशंकर वर्मा,कमल जोशी आदि लोग मौजूद रहे।