भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। ग्राम बिंदुखेड़ा में विधायक निधि से स्थापित हाईमास्ट लाईट का विधायक राजकुमार ठुकराल ने बटन दबाकर और नारियल फोड़कर उदघाटन किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि हाईमास्ट लाईट लगाने की मांग क्षेत्रवासी लम्बेे समय से कर रहे थे। जनहित में ग्रामीणों की मांग पूरी कर दी गयी है। इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहाा कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रह है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक ठुकराल का फूल मालाओं से स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, ग्राम प्रधान कावल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरबाज सिंह, गुरूद्वारा के प्रधान प्रीतम सिंह, गुरचरन सिंह, जोगेन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह, प्रेम सिंह, बाबा जीत सिंह, ज्ञान सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह, आसू जखमोला, श्याम सिंह चौहान, गुरचरन सिंह, कुलवंत सिंह, जससवंत सिंह, अमन दीप सिंह आदि मौजूद थे