17.2 C
London
Monday, September 16, 2024

वायुसेना का मिग-29 फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। राजस्थान के बाड़मेर में वायुसेना का MiG 29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसमें पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इसमें जोरदार धमाके के साथ प्लेन में आग लग गई.

दुर्घटना ऐसे क्षेत्र में हुई जहां आबादी नहीं थी. बाड़मेर जिला कलक्टर निशांत  जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया है

वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान, IAF के मिग-29 में एक गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा. पायलट सुरक्षित है और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.’

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया- हादसा बाड़मेर उतरलाई एयरबेस के पास हुआ है. यह पहली बार नहीं है जब मिग-29 हादसे का शिकार हुआ है, इससे पहले भी कई मौकों पर मिग 29 दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है.

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »