भोंपूराम खबरी। रामनगर भवानीगंज नेशनल हाइवे पर वाइन शॉप में लगी भीषण आग,मौके पर दमकल की दो गाड़िया पहुंची ,आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है| नैनीताल के रामनगर में शराब की दुकान में आग लग गयी है। आग से अब तक लाखों के नुकसान का आंकलन है। सुबह तड़के भवानीगंज स्थित इस दुकान में आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। चौराहे पर दुकान होने के चलते आसपास की दुकानों को खतरा बन गया था। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि अभी आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इससे दुकान में रखी शराब भी स्वाहा हो गई है वहीं आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।