भोंपूराम खबरी। आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को समय करीब 02:30 बजे एक एमजी हेक्टर कार रजिस्ट्रेशन नंबर Uk07DP-5100, जो पटियाला से दूल्हा- दुल्हन को लेकर वापस देहरादून आ रहे थी, इस वाहन में चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे, पुलिस चौकी आशा रोड़ी से 200 मीटर पहले एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर Up-11BF-6817, जिसमें 2 लोग सवार थे, जो सहारनपुर की ओर जा रहे थे, को टक्कर मार दी। घटना में दोनों वाहन सड़क से 20 मीटर नीचे खाई में गिर गए।
घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार महिला और पुरुष तथा कार सवार एक व्यक्ति को 108 के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा मोटरसाइकिल सवार दोनों महिला व पुरुष को मृत घोषित किया गया तथा कार सवार घायल पंडित का इलाज दून अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना में कार सवार दूल्हा- दुल्हन व चालक को हल्की चोटें आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा घर भेज दिया गया।
*मृतकों के नाम पता:-*
1- रानी पत्नी जमशेद
निवासी काजीपुरा, नवादा रोड,
सहारनपुर
2-शाहबाज पुत्र जमशेद निवासी काजीपुरा, नवादा रोड, सहारनपुर
*नाम पता घायल*
1- संदीप रतूड़ी पुत्र मांगेंद्र दत्त रतूड़ी, नि0- अजबपुर कला, स्प्रिंग हिल स्कूल के पास (पंडित) वर्तमान में दून अस्पताल में उपचाराधीन।
2- सिद्धार्थ नवानी पुत्र स्वर्गीय अनूप नवानी उम्र 28 वर्ष पता ए 165 नेहरू कॉलोनी देहरादून (दूल्हा)
3- श्रीमती रूहानी पत्नी सिद्धार्थ नवानी उम्र 24 वर्ष पता उपरोक्त (दुल्हन)
4- वाहन स्वामी/चालक मनोज नवानी पता उपरोक्त उम्र 50 वर्ष