भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड पुलिस से आज की सबसे बड़ी खबर लोक सेवा आयोग ने पुलिस भर्ती का रिजल्ट किया जारी। एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या 42 / उ०अ० से०च०आ० / 2021 दिनांक 28
दिसम्बर 2021 द्वारा विज्ञापित उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी.ए.सी./आईआर.बी. (पुरुष) / फायरमैन (अग्निशामक) (पुरुष / महिला) परीक्षा- 2021 के अन्तर्गत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के आधार पर मा० आयोग द्वारा औपबन्धिक रूप से अभिलेख सत्यापन सूची के लिए अभ्यर्थियों को निम्नवत् शार्टलिस्ट किया गया है-
1. पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी०ए०सी / आई०आर०बी० / फायरमैन पद के लिए पुरुष अभ्यर्थी