भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में लाल बहादुर शास्त्री यंग क्लब के तत्वाधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने किया। इस दौरान तनेजा और पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष अरुण पांडे ने संयुक्त दोनों ही टीम से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और तत्पश्चात शांति के प्रतीक कबूतर को आसमान में उड़ा कर शांति का संकेत देते हुए खेल भावना से खेल को खेलने आह्वान किया गया।
तनेजा ने आयोजक कमेटी और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रांजिट कैंप में निरंतर इस तरीके के आयोजन युवाओं को प्रोत्साहन देने का काम किया जाता है जो सराहनीय कार्य है। आज का युवा नशे की चपेट में आकर अपने जीवन को गलत संगत और गलत राहों पर लेकर चल रहे हैं। खेलों के आयोजन युवाओं को प्रेरणा और ऊर्जा देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक दृष्टिकोण से भी आम जीवन में जनमानस के लिए अति आवश्यक है।
इस दौरान अखिलेश मंडल, राहुल सरकार, राजा पासवान, रोशन गुप्ता, सूरज दास, तापस, हीरा, मोनू यादव, सोहन, रोहित, मुकेश आदि लोग मौजूद रहे।